आलमबाग |
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक खाते से साइबर जालसाजों ने बिजली कनेक्शन कट जाने की बात कह कनेक्शन को एड्जस्मेंट कराने के नाम पर खाते से तीन बार में लाखो रूपये पार कर दिए | पीड़ित जानकारी होने पर आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने मोबाईल नंबर आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के 543 श्री निवास काम्पलेक्स में रहने वाले शिव प्रसाद वर्मा पुत्र श्री स्व0 मोहन चौधरी का बैंक खाता सेन्ट्रल बैंक में है | पीड़ित ने खाते से तीन बार में 5 लाख सोलह हजार रुपये निकल जाने की लिखित शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर नंबर आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | पीड़ित का आरोप है उनके पास शनिवार रात एक नंबर से फोन आया कॉलर ने अपना परिचय शैनी राम बताते हुए कहा कि आपका बिजली कनेक्शन आज ही रात में कुछ समय कट जायेगा, इसलिये आप अपने बिजली का एडजेस्टमेन्ट करा लीजिये । उसने कहा कि मै एक थिक एनी डेस एप लोडकर लीजिये और उसी के माध्यम दस रुपये जिसके बाद ही कॉलर ने पीड़ित के खाते से कूल 5,16000 रुपये पार कर दिए |