
ट्रक पर पलटा डंपर ट्रक चालक की हुई मौत, हाइवे पर लगा लंबा जाम
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर कल देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है । तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंचा और दूसरी तरफ से आ रही ट्रक के केबिन में पलट गया। वहीं हादसे की चपेट में कार भी आ गई। कार चालक ने समय रहते कार से बाहर निकल अपनी जान बचाई। वहीं कार और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। हादसे की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ देर रात ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से हादसे का शिकार हुए वाहनों को लेन से हटवाया। जिसके बाद सड़क पर फैली गिट्टी को हटवाया गया। वहीं हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आपको बता दें की उन्नाव सादर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर RTO कार्यालय के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन में जा पहुंचा और दूसरी तरफ से आ रही ट्रक के केबिन में डंपर के डाले का हिस्सा पलट कर जा टकराया। वहीं डंपर में लदी गिट्टी की चपेट में एक कार भी आ गई। समय रहते कार चालक बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को जेसीबी और हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला। वहीं घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात रसूलाबाद निवासी ट्रक ड्राइवर सत्तार की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। वहीं हादसे के कारण 3 घंटे तक लखनऊ से कानपुर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह रुका रहा। कार चालक निखिल ने बताया की डंपर दूसरी लेन में आने से हादसा हुआ है।