
155 ली0 विदेशी शराब के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
गोपालगंज। गुरुवार को जनपद के कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच के दौरान भाटपोइया पेट्रोल पम्प के पास से एक कार में छिपाकर रखा 154.680 लीटर अवैध विदेशी शराब की तस्करी कर रहे 03 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक तस्करों में 1. चालक शिवजी शर्मा पिता चंदेश्वर शर्मा निवासी सगहरी हरपाली 2. निशा देवी पति शिवजी शर्मा निवासी अखाराघाट रोड महामाया स्थान के सामने, दोनो थाना- सिवाईपट्टी जिला-मुजफ्फरपुर और श्रवण कुमार उर्फ़ सुनील कुमार पिता-स्व० संत राम निवासी लच्छीपुर थाना- हैदरगंज जिला-फैजाबाद, अयोध्या (उ0प्र0) शामिल रहे। गोपालगंज पुलिस के द्वारा आए दिन शराब तस्करों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, फिर भी शराब तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देकर शराब की तस्करी की जाती है। आखिरकार गोपालगंज पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चलती, हर हाल में पुलिस वैसे कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है