ठंड से बचाव हेतु नपा. अध्यक्ष ने बांटे जैकेट, कार्डिगन, स्वेटर एवं विंड चीटर
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। बढ़ते शीतलहर को देखते हुए विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में नपा के जलकल भवन परिसर में समस्त सफाईकर्मियों को ठण्ड से बचाव हेतु जैकेट, कार्डिगन, स्वेटर तथा विंड चीटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सफाई क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई सेवकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि सफाईसेवक नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ के समान होते हैं जिनका ख्याल रखना नपा का पहला कर्तव्य है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन ‘स्वच्छ भारत’ को साकार करने के लिए हमारे सफाई मित्रों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने जानकारी दी कि नगर की सम्मानित जनता के आशिर्वाद से अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही हर वर्ष ठण्ड के मौसम में सफाई मित्रों को निःशुल्क गर्म कपड़े वितरित करने के नियम को लागू कर दिया गया था जिसे नए कार्यकाल में भी यथावत रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा ईओ सन्तराम सरोज, सफाई नायक अरुण सिंह, अनिल कुमार, घनश्याम सहित स्टोर लिपिक महेंद्र चौधरी, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, अभय मारोदिया, शुभम सिंह मंथन, गौरव चौबे, रामु पाण्डेय के अलावा नपा के सभी सफाईमित्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।