जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करने वाले चाचा भतीजे गिरफ्तार ,अन्य साथियो की तलाश में जुटी पुलिस टीम
घटना में प्रयुक्त फारच्यूनर कार, लाइसेंसी पिस्टल 45 बोर व मैगजीन 45 बोर एवं 06 खोखा कारतूस बरामद।
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एमिटी ग्रीन सिटी के एक फ़्लैट में रात्रि समय जान से मारने की नियत से आधा दर्जन साथियो संग फार्चूनर गाडी संग पहुंचे चाचा भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया था दबंगो की यह करतूत सीसी कैमरे में भी कैद हुई थी। फ़्लैट में रहने वाली महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने संगीन धाराओं में आरोपियों की तलाश में जुटी थी वहीँ बुधवार को इस मुकदमे नामजद आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गाडी लाइसेंसी पिस्टल 45 बोर व मैगजीन 45 बोर एवं 06 खोखा कारतूस बरामद कर मुकदमे में आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।
बीबीडी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि एमिटी ग्रीन सिटी निवासी प्रिया मिश्रा ने रात्रि समय घर पर फार्चूनर गाड़ी से धावा बोल तोड़फोड़ का प्रयास और असफल होने पर कई राउंड फायरिंग करने के मामले में सामन्त देव शुक्ला पुत्र सुरेन्द्र नाथ शुक्ला निवासी 1/11 विनीत खण्ड गोमतीनगर और नरेन्द्र नाथ शुक्ला पुत्र दूधनाथ शुक्ला निवासी 71ए सृजन बिहार गोमतीनगर समेत करीब आठ से नौ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिस मुकदमे में अभियुक्त वांछित चल रहे थे जिन्हे बुधवार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फार्चूनर गाडी लाइसेंसी पिस्टल 45 बोर व मैगजीन 45 बोर एवं 06 खोखा कारतूस बरामद किया गया हैं। दोनों आरोपी दबंगो के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बरामदगी आधार पर आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया हैं। इस हमले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम फुटेज आधार पर दबिश दे रही हैं।