भाई की डांट से नाराज किशोरी सकुशल वापस लौटी ,पिता ने अपरहण की आशंका जता दर्ज कराया था मुकदमा
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा सोमवार सुबह घर से स्कूल बैग लेकर निकली और देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची। छात्रा के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर अपरहण की आशंका जता कृष्णा नगर थाने पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था वहीँ चौबीस घंटे बाद बुधवार को छात्रा सकुशल वापस घर लौट आई। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि रुस्तम विहार कालोनी सिपेट चौराहा निवासी अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल करीम की शिकायत पर पुत्री के लापता होने का मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था पिता ने मोहल्ले के ही एक युवक पर पुत्री को अपरहण करने का आशंका व्यक्त किया था। छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित किया गया था वहीँ बुधवार सुबह छात्रा सकुशल अपने घर वापस लौट आई जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार छात्रा अपने भाई की डांट से नाराज अपनी सहेली के घर चली गई थी। पुलिस विधिक प्रक्रिया पूरी कर छात्रा को परिजनों के सुपुर्द सौप दिया हैं।