Breaking News

प्रथम बैच में बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविका, आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया प्रशिक्षित

एचआईवी/एड्स – नोडल चिकित्साधिकारी ने किया प्रथम दिन कार्यशाला सत्र शुभारम्भ

प्रथम बैच में बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविका, आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया प्रशिक्षित

खबर दृष्टिकोण संवाद

कप्तानगंज, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 5 ब्लाकों हाटा, तमकुही, सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली में तीन-तीन वैच का प्रशिक्षण /कार्यशाला के क्रम में बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लाक सभागार में प्रथम दिन बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ डॉ परवेज आलम चिकित्साधिकारी ने किया।
कप्तानगंज नोडल एचआईवी/एड्स चिकित्साधिकारी ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेद भाव न करे और अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी की जांच करावें। एचआईवी के बारे में जानकारी दिया। इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना विभाग के कुल संख्या 54 को एचआईवी /एड्स की बेसिक जानकारी, भेद भाव को कम करना, एचआईवी /एड्स बचाव एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षित किया गया। बुधवार की इस कार्यशाला में जिला एचआईवी, टीवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव, कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्यवक रत्नेश मणि त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर तारकेश्वर सिंह, आईसीटीसी परामर्शदाता सुधा, दुर्गेश दीक्षित एलटी, दीपक चौहान, पूनम देवी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!