भिक्षावृत्ति /बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये सात दिवसीय कैम्प की आज से हुई शुरूआत
खबर दृष्टिकोण सुनील मणि संवाददाता
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवीनगर के मजरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय भजाखेड़ा क्षेत्र मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में सात दिवसीय कैम्प का आयोजन आज से शुरू किया गया कैम्प का आयोजन उम्मीद संस्था के द्वारा भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सभी भिक्षावृत्ति के समुदाय के लोगो से बातचीत की और उनकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनकी समस्याओं को सात दिन में नोट करके अतिशीघ्र समस्या का समाधान कराए । मजरा भजाखेड़ा में कुल 46 परिवार जिनकी जनसंख्या 274 भिक्षावृत्ति के है जिनको 22 आवास मिल चुके 14 और बनने की प्रक्रिया में है और शौचालय 27 बन चुके है 19 प्रक्रिया में है बाकी सभी स्वच्छ जल आपूर्ति के कनेक्शन दे दिए गए हैं सभी के पास राशनकार्ड उपलब्ध है कुछ लोगो के आधार कार्ड जन्मप्रमाण पत्र न होने के कारण नही बन पा रहे हैं इस समस्या के लिए मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इनकी समस्या को निदान कराए। ग्राम पंचायत करोरवा के मजरा गुलरिहा में कुल परिवार 33 जिनकी जनसंख्या लगभग 178 है और कनकहा पंचायत में करीब 20 परिवार और उनकी जनसंख्या लगभग 120 के आस पास है कनकहा के अधिकतर बच्चों के आधार कार्ड न बन पाने के कारण उनको किसी भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है । जिसके कारण वह भीख मांग कर गुजारा करने को मजबूर है । सभी समस्याओं को सम्बन्धित विभाग को नोट कर उस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर मंडलायुक्त रोशन जैकब उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ,खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज ,खंड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज ,जिला पूर्ति अधिकारी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी लखनऊ,समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ ,श्रम परिवर्तन अधिकारी मोहनलालगंज,जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ ,जिला पंचायती राज अधिकारी लखनऊ ,पुलिस उपायुक्त अपराध लखनऊ,जिला समन्वयक कौशल विकास अधिकारी लखनऊ एवं क्षेत्रीय अधिकारी गण और ग्राम प्रधान सहित पंचायत के अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।