रीसेल में प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिराफ्तार
खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने रीसेल में प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिराफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना कार्यालय पर अभियुक्त प्रकाश सिंह को पूछतांछ हेतु बुलाया गया तत्पश्चात थाना स्थानीय पर पंजीकृत रीसेल का प्लाट नं0 0502-0-G-7/128 दिलाने के नाम पर धोखा धड़ी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 7 लाख रूपये नकद व 3 लाख रूपये का चेक उधार के नाम पर प्राप्त कर लेने तथा पैसा मागने पर जाति सूचक गन्दी गन्दी गालिया देते हुये मारने पीटने व जान माल की धमकी देने के आरोप में गिराफ्तार कर जेल भेज दिया। इंसपेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि प्रकाश सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी मकान संख्या डी-2/0044 अंसल थाना सुशांत गोल्फ सिटी को जेल भेजा गया।



