गोला थाना क्षेत्र मेंनजर नहीं आता एंटीरोमियो स्क्वाड !
खबर द्रष्टिकोण गोला ब्यूरो:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
थाना क्षेत्र गोला में पुलिस के आंकड़े किताबी नजर आते हैं।प्रदेश भर में चर्चा में रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंटी रोमियो स्क्वाड थाना गोला में कहीं नजर ही नही आता।गोला पुलिस भले ही अपनी शाबाशी के लिये अपराध मुक्त व अराजकता के खिलाफ आंकड़े प्रस्तुत करती हो,परन्तु सच्चाई यह है कि नगर के साथ- साथ क्षेत्र में भी अपराधों में कोई कमी नहीं आयी है।
नगर से चंद दूर कोटवारा जंगल वन चेतना केंद्र में आये दिन कुछ वाहन व युवकों संग युवतियों को देखा जाता है।जबकि थाना गोला पुलिस ज्यादातर अपराधी कोटवारा मोड़ से ही पकड़ने के आंकड़े जारी करती है।यदि गोला पुलिस के ही आंकड़े सही माने जाये तो भी अपराध का केंद्र बनता जा रहा है वन चेतना केंद्र