मकान के बेडरूम व स्टोर रूम में लगी आग,घरेलु सामान जलकर स्वाहा
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र के सेक्टर सी मकान संख्या -855 में बुधवार पूर्वान्ह करीब 12 बजे अचानक से आग लग गई। घर से धुंए का गुब्बार उठता देख मकान में रहने वाले बुजुर्ग वीरेंद्र यादव ने कंट्रोल नंबर पर घर में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची इंदिरा नगर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियों ने पाइप लाइन बिछा पानी की बौछार कर थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कमरे और स्टोर रूम में रखा कपड़े,अटैची, टीवी, आदि घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए थे। मकान में बुजुर्ग अपनी पत्नी संग रहते है। एफएसओ इंदिरा नगर के अनुसार आग बेडरूम और स्टोर रूम में लगा था जिसपर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। आग से घरेलु सामान जलकर नष्ट हुए है किसी प्रकार का कोई जानमाल नुकसान या जनहानि नहीं हुआ है।