Breaking News

होटल के कमरे में पिता पुत्र ने मिलकर परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, मचा हड़कंप

होटल के कमरे में पिता पुत्र ने मिलकर परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, मचा हड़कंप

माँ और चार बहनो को उतारा मौत के घाट, अपना वीडियो वायरल कर हत्याकाँड का किया कबूलनामा

नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत के कमरे में किया मिला मृतकों का शव,

वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी

सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बेटे को लिया गया पुलिस कस्टडी में

खबर दृष्टिकोण।

लखनऊ।लखनऊ के नाका क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल में दिल दहला देने वाली घटना घटी जहाँ होटल के एक कमरे में पिता पुत्र ने मिलकर परिवार के पांच सदस्यों माँ और चार बहनो की गला घोट और नस काट हत्या कर दी।इस घटना से पुरे इलाके समेत राजधानी में हड़कंप मच गया इस वारदात में सनसनीखेज बात यह रही कि परिवार के सदस्यों की हत्या कर हत्यारे बेटे ने स्वयं अपना वीडियो बना इस वारदात का कबूलनामा कर अपने वीडियो को वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने हत्यारे बेटे को हिरासत में ले सभी मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने होटल कमरे से खून धब्बे और साक्ष्य संकलन कर जाँच के लिए ले गई।

मूलरूप से आगरा जनपद के थाना ट्रांसयमुना इस्लामनगर का रहने वाला बदरुद्दीन अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी अस्मा एवं चार बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16)व आलिया (9) की नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरणजीत के एक कमरे में गला दबाकर और हाथो की नस काट बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद हत्यारे बेटे ने अपना वीडियो बना हत्याकांड का कबूलनामा कर वीडियो को सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना ने नव वर्ष की शुभारम्भ में पुरे राजधानी को झकझोर कर रख दिया। होटल के कमरे में हुए हत्याकांड की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस टीम संग पहुंची पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बेटे अरशद को कस्टडी में लेते हुए घटना स्थल का निरिक्षण किया और फोरेंसिक टीम बुला कमरे से खून के धब्बे व अन्य साक्ष्य के नमूने एकत्र करा जाँच के लिए भेज सभी मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कस्टडी में आये बेटे ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है बेटे का आरोप है कि आगरा में बस्ती वाले उसके पुरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते वह अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म को अपना रहे थे और अपने घर पर श्रीराम मंदिर बनाने के लिए उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था। हत्यारे बेटे ने आरोप लगाया कि बस्ती वालो ने पड़ोसियों ने घर की लड़कियों से बदतमीजी की18 दिसंबर को सुबह 8 बजे आरोपी मेरे घर पर आ गए। ईंट-पत्थर बरसाने लगे। मेरी बहनो के साथ बदतमीजी करने लगे। जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो मारपीट की। जान से मारने की धमकी देने लगे। दो बार पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस आई, लेकिन हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पीड़ित परिवार को डांट-फटकार लगाकर चली गई।पड़ोसी बहुत ही शातिर किस्म के हैं,अवैध धंधा करते हैं। रोज झगड़ा करते हैं। मेरा परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाह रहा है। मैंने अपनी दुकान में श्रीराम का मंदिर बनाने का ऐलान किया है। यह कदम मैंने सोच-समझकर और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उठाया है। मेरे पड़ोस में आफताब अहमद उर्फ रानू, उसके छोटे भाई अजर और आरिफ अपने परिवार के साथ रहते हैं।मोहल्ले में ही इनके कई रिश्तेदार भी रहते हैं। ये लोग बहुत ही झगड़ालू और बदमाश किस्म के हैं। मैं अपने मकान में एक छोटी-सी परचून की दुकान चलाकर परिवार का खर्च चलाता हूं।16 दिसंबर की शाम 5 बजे पड़ोसियों ने षड्यंत्र रचकर अपने रिश्तेदार के ऑटो से मेरी दुकान में टक्कर मरवाई। इससे मेरी छोटी पुत्री आलिया के हाथ में चोट लग गई। थाने में शिकायत की गई तो पुलिस ने हमला करने वाले पड़ोसियों से राजीनामा करा दिया तभी से हमलोग खानाबदोस जीवन यापन कर रहे और पिछले दो सप्ताह से परिवार साथ सड़को पर भटक रहे है। मेरे परिवार के मौत का कारण बस्ती वाले है।

 

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!