पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने मे जुटी
अलीगढ़, । क्वार्सी थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार रेलवे कालोनी इलाके में होली की रात को बदमाशों ने एक के बाद एक अधिवक्ता व शिक्षक के घर को निशाना बना लिया। दोनों घर बंद थे। परिवार होली मनाने गांव गया था। इसके पीछे ताले तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। अधिवक्ता के मुताबिक, उनके घर से 30 तोला सोना गायब है। एक ही रात में दो बड़ी घटनाओ ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।कृष्णा विहार रेलवे कालोनी निवासी अधिवक्ता अंकुर मुदगल ने बताया कि 17 मार्च को वह परिवार के साथ होली मनाने के लिए अतरौली स्थित अपने गांव चले गए थे। 18 मार्च को उनके चाचा का बेटा उत्कर्ष घर पहुंचा तो मैन गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गए।इस पर अंकुर गांव से लौटे। यहां आकर देखा तो तीन कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी व तिजोरी के लाक टूटे थे। अंकुर के मुताबिक, घर में से करीब 50-60 हजार रुपये की नकदी व 15-16 लाख की कीमत का 30 तोला सोना चोरी हुआ है।इधर, दूसरी घटना दादों के गांव शेखूपुर सरकना निवासी विजेंद्र सिंह के यहां हुई। विजेंद्र दिल्ली में सरकारी शिक्षक हैं। उनकी पत्नी स्वाति भी अलीगढ़ में ही शिक्षिका हैं। विजेंद्र कृष्णा विहार रेलवे कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं।विजेंद्र ने बताया कि 17 मार्च को वह परिवार के साथ दादों स्थित गांव में होली मनाने गए थे। लौटकर आए तो मैन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था। यहां से 23 हजार रुपये की नकदी, करीब चार तोले सोने के जेवरात चोरी हुए हैं।जानकारी पर इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों घरों में जांच की। इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बंद घरों में चोरी हुई हैं। थाना पुलिस के अलावा एसओजी की टीम भी जांच में लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
