संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ, नगर पंचायत नगराम में मानवी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसके तहत नगराम वासियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय जांच के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा सारी जांच नगराम में ही मुहैया होंगी वह चाहे अल्ट्रासाउंड हो एक्सरे हो या विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट हो !
इस अवसर पर उद्घाटन हेतु नगराम थाना प्रभारी शमीम खान एवं समाज सेवक नीलू भैया ने फीता काटकर शुभारंभ किया ! इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्याम प्यारी मनीष शुक्ला दिनेश सैनी अजय शुक्ला रोशन यादव व विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे! समाज सेवक नीलू भैया ने बताया यह एक बेहतरीन शुरुआत है चिकित्सा के क्षेत्र में जो नगराम में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में अपना योगदान देता रहेगा इस डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर और हेड डॉ अनूप पटेल ने बताया कि गरीब मरीजों की भी जांच में मदद की जाएगी जिससे कि नगराम में बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं पूरे क्षेत्र में दी जा सके ! यह एक सराहनीय कदम है जो कि नगराम के मरीजों को विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं कम दामों पर मुहैया कराई जाएंगी