Breaking News

नशीली गोलियां खा पति ने बनाया अप्राकृतिक सम्बन्ध तो देवर ने की छेड़खानी,पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।

नशीली गोलियां खा पति ने बनाया अप्राकृतिक सम्बन्ध तो देवर ने की छेड़खानी,पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।

खबर दृष्टिकोण।

आलमबाग। आशियाना थाने पर एक पीड़िता ने अपने पति पर नशे में धुत्त हो नशीली गोली खा इच्छा विरुद्ध अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने और देवर पर बदनीयत की भावना से छेड़खानी का आरोप लगाया है आरोप है कि इन हरकतों की शिकायत जब वह सास ससुर से करती थी तो ससुरालीजन उल्टा उसे ही प्रताड़ित करते रहे। पीड़िता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने पति देवर समेत ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाही में जुटी है।

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सालेह नगर में रहने वाली एक युवती का विवाह वर्ष 2021 में जनपद हरदोई में कुलदीप अवस्थी नामक युवक संग हुआ था। विवाह के कुछ समय पश्चात् ही विवाहिता का पति अक्सर रात में शराब पीकर टेबलेट खाकर आते और इच्छा के विरुद्ध जबरन अप्राकृतिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मारते-पीटते थे। आरोप है की जून2023 की रात्रि के करीब 11 बजे आरोपित पति ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया इस दौरान असहनीय पीड़ा से वह चिल्लाती रही अगले दिन सुबह जब वह इस बात की शिकायत अपनी सास, नंद, जेठानी से की तो सभी लोगों ने बात दबाते हुए विवाहिता संग धक्का मुक्की व गाली-गलौज करते हुये कहा कि यदि यहाँ रहना है तो यह सब सहन करना पड़ेगा। पीड़िता के अनुसार जब उसके पति का पैर टुटा तो मायके वालो ने लोकबंधु अस्पताल से इलाज कराया जिसके बाद वह पति के सेवा के लिए हरदोई चली गई जहाँ उसके साथ मौका पाकर देवर संदीप अवस्थी ने बलपूर्वक शारीरिक उसे अपनी बाहों में जकड़ लेता था इस सम्बन्ध जब अपने पति से बताया तो वह गालियां देते हुये मारने लगते । बीते जुलाई 2024 ससुराल वालो ने रात्रि समय उसके साथ मारपीट कर घर से खदेड़ भगा दिया जिसपर वह अपने मायके चली आई। आरोप है कि19 जुलाई की रात्रि करीब 11:30 बजे उसके पति तीन लोगो के साथ मेरे मायके आकर उनकी माँ को धकेल कर घर के अंदर घुस आये और गाली देते हुए मारने लगा शोर सुनकर विवाहिता का भाई उठ गया एवं बीच-बचाव करने पर भाई को भी लात-घूसों से मारते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगा मोहल्ले वाले एकत्र हुए उसके पति अपने साथियो के साथ भाग खड़े हुए। पति और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने आशियाना थाना पहुँच अपने पति देवर सास ससुर जेठानी व ननद के खिलाफ शिकायत की है। आशियाना पुलिस मारपीट छेड़खानी,दहेज़ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!