Breaking News

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों का आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि तक स्थानान्तरित करने पर रोक

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी पदाभिहित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक दावे और आपत्तियॉं (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गयी है।

आलेख्य प्रकाशन अवधि में छह विशेष अभियान तिथियां 04 व 05 नवम्बर, 25 व 26 नवम्बर एवं 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित की जाने वाली आलेख्य नामावली इस कार्यालय की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 05 जनवरी 2023 के पश्चात् की सभी पूरक सूचियां इस कार्यालय की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध हैं।

आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों यथा-जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों इत्यादि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी है।

प्रदेश में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाता सूची में कुल 15,03,39,879 मतदाता है, जिसमें 08,05,15,501 पुरूष, 06,98,16,532 महिला तथा 7,846 तृतीय लिंग मतदाता हैं। 05 जनवरी, 2023 के पश्चात् कुल 17,20,088 परिवर्द्धन तथा 18,60,774 अपमार्जन हुए हैं। प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो 867 है तथा 60.93 प्रतिशत ईपी रेशियो है। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्तमान में कुल 1,62,012 मतदेय स्थल है तथा कुल 92,587 मतदान केन्द्र हैं। अर्बन अपैथी दूर करने के उद्देश्य से इस बार बहुमंजिली भवनों एवं गेटेड कालोनी हेतु उसी परिसर अथवा निकटतम दूरी पर मतदेय स्थल बनाये जाने हेतु विशेष प्रयास किये गये हैं।

दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में मतदाता अपना नाम www.ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेबसाइट www.voters.eci.gov.in पर अपने मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल पर Voter Helpline app डाउनलोड करके भी उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। वेबसाइट एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप का क्यूआर कोड भी मतदाताओं की सुविधा हेतु जारी कर दिया गया है।

उक्त अवधियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह मतदाताओं से यह अपेक्षा एवं अनुरोध किया जाता है कि वे 27 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 तक अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के द्वारा शामिल करा सकते हैं। निर्वाचक नामावली में शामिल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति/आक्षेप अर्थात् नाम काटे जाने हेतु फार्म-7 निर्धारित है। निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है। यदि कोई मतदाता अपना निवास परिवर्तित करता है, तो उसे फार्म-6 भरने की आवश्यकता नही है अपितु यह सुविधा फार्म-8 में उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करते हुए नये स्थल की मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकता है।

दावे और आपत्तियों (नाम बढ़ाने, संशोधन कराने अथवा अपमार्जन कराने से सम्बन्धित फार्मों) का निस्तारण 26 दिसम्बर 2023 तक करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई मतदाता वर्ष 2024 में दिनांक 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है अर्थात् निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हो रहा है, तो वह भी अपना नाम शामिल किए जाने सम्बन्धी फार्म-6 अग्रिम रूप से भरकर दे सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में सम्बन्धित अर्हक तिथि को शामिल हो जाएगा। 18-19 वर्ष की आयु के मतदाताओं से विशेष अपील की जाती है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से जुड़वाएं एवं आने वाले आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग करें।

गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कुल 06 राजनैतिक दलों यथा-समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), आप पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजनैतिक दलों को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम तथा विशेष अभियान की तिथियों से अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि आलेख्य प्रकाशन की सूचियां जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगीं एवं पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राजनैतिक दलों से बी0एल0ए0 नियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!