
लखनऊ मे जन सत्ता दल के प्रदेशीय महा सचिव से मुलाकात की
लाल सिंह यादव तहसील संवाददाता कोंच जालौन
कोंच(जालौन) प्रदेश के कुण्डा विधान सभा क्षेत्र के विधायक और उनकी पार्टी जनसत्ता दल के प्रदेशीय महा सचिव कोंच के निवासी बृजेश राजावत से आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वर्गीय राम प्यारी देवी रेजा एजुकेश नल ट्रस्ट के संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति संजय गुप्ता ऑफिस में मुला कात कर उनको बुके एवं सम्मान पत्र भेंट किये और उन्हे क्षेत्र के हुए बारे मे गहन चर्चा की और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को लेकर अवगत कराय इस अवसर पर स्वर्गीय रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के राष्ट्रीय डायरेक्टर अहमदाबाद से पधारे इंजीनियर अनिल कुमार रेजा साथ में संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे