खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मीसा गांव में रहने वाला सरोज कुमार (42) पेशे से चालक थे। वह रविवार की रात एक खनन कार्य मे डंपर चला रहे थे। जो देर रात अनियत्रित होकर सड़क के किनारे बनी मकान की दीवार में टकरा गया। जिसकी वजह से डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक सरोज डंपर में ही फस गया। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।