ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव के पास बुधवार साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से पल्सर बाइक सवार पुताई मजदूर की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के संडौली गांव निवासी अनीश कुमार(28वर्ष) अपनी पत्नी संगीता व बच्चो के साथ लखनऊ के वजीरगंज के पांडेगंज में किराये पर रहकर पुताई का काम करते थे।भाई बृजेश ने बताया बुद्ववार को गांव में एक शादी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे,गुरूवार की सुबह तीन बजे के करीब भाई अनीश कुमार बाइक से जैसे ही मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में मजदूर अनीश कुमार की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मजदूर को सीएचसी लेकर गयी जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनो को घटना की सूचना दी।परिजनो के सीएचसी पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।