Breaking News

रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 73 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित

 

 

 

रायबरेली – रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा एजेन्सीवार कुल 73 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे।खाद्य विभाग के 12, पी0सी0एफ0 के 60 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 कुल 73 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है। सभी तहसील के सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। जिसमें खाद्य विभाग के 12 – रायबरेली मण्डी प्रथम एवं द्वितीय, जगतपुर एट रायबरेली मण्डी तृतीय, हरचन्दपुर, महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, शिवगढ़, लालगंज मण्डी डलमऊ उपमण्डी, सलोन मण्डी, डीह एजेन्सीवार गेहूँ क्रय केन्द्र चयनित है। इसी प्रकार पी0सी0एफ0 के 60 – सा0स0स0लि0 उत्तरपारा, खागीपुर सड़वा, रतन्सीपुर, खुरेहटी गोंदवारा, भांव, दुसौती, लोधवामऊ, रसेहता, डिघिया, रहवां, खिजिरपुर करौंदी, कोरिहर, अटौरा बुजुर्ग, टूक, बैंती, कसरावां, कलुईखेड़ा, मीठापुर बढ़ैया, मल्केगांव, इब्राहिमपुर, खीरों, खुर्रमपुर, ऊँचाहार, रामसाण्डा, रोहनिया, भीख सिद्धौर, कठगर,भीरागोविन्दपुर, लोदीपुर उतरांवा, सांई, सुकठा पश्चिम, जलालपुर धई, धरई, बरवलिया, पारी, खैरहनी पहाड़गढ, मटका, टेकारीदांदू, डीह, बारा नं0 1, परैया नमकसार नसीराबाद, छतोह, व सा0स0स0 बेवल, डी0सी0डी0एफ0 लोधवारी एट रायबरेली मण्डी, दूलारायगढ़ी एट मण्डी रायबरेली, क्रय विक्रय स0लि0 एट मण्डी रायबरेली, सलोन एट मण्डी सलोन, सह0संघ जायस एट कजीपुर तेलियानी, शिवगढ़ तथा पी0सी0एफ0कृ0से0कें0 गढ़ी गोदाम, गंगागंज, महराजगंज, रानीखेड़ा, बन्नावां, बन्नामऊ, निहस्था, पटेरवा, डलमऊ एवं भारतीय खाद्य निगम के सलोन मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने दी है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!