Breaking News

एलटी लाइन का तार टूटकर एंबुलेंस पर गिरा,

 

मची अफरा-तफरी

मेरठ,: मवाना में हाईवे पर बुधवार को थाने के सामने एलटी विद्युत लाइन का तार टूटकर सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस पर जा गिरा। ई-रिक्शा चालक सवारी समेत व राहगीर तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई नहीं था। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। बिजलीघर पर फोन करके आपूíत बंद करायी गई।हाईवे पर बुधवार को दोपहर रोजाना की भांति वाहनों व राहगीरों का आवागमन बना हुआ था। लगभग दो बजे थाने के सामने एलटी विद्युत लाइन का तार टूट गया। तार सड़क से उछलकर नर्सिग होम के सामने सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस पर जा गिरा। जिससे उसका शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान वहां गुजर रहा एक ई-रिक्शा चालक व राहगीर चपेट में आने से बचे। तत्काल बिजलीघर पर फोन करके बिजली आपूíत बंद करायी गई। तार टूटने से कुछ ही झण पहले निकली बस व अन्य वाहन हाईवे पर दिनभर जाम की समस्या रहती है। गनीमत रही कि थाने के सामने जिस समय तार टूटकर गिरा उससे कुछ देर पहले ही रोडवेज बस व कार इत्यादि वाहन वहां से गुजरे। यदि करंट प्रवाहित तार यात्रियों से भरी बस आदि पर गिरता तो गंभीर हादसा हो सकता था।एसडीओ राजू पटेल ने बताया कि गर्मी में फाल्ट के कारण तार टूटने की घटना अधिक होती हैं। लाइनमैन को भेजकर लाइन के टूटे तार को ठीक करा दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!