ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने बड़े चौराहे से गांधी नगर तिराहे तक पैदल मार्च कर शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि दीपावली के दौरान शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। बता दे की निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करने और सड़कों पर रखे बिजली के खंभों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष जोर दिया कि त्योहार के समय सड़कों पर जाम की समस्या न हो और खरीदारी करने आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने व्यस्त चौराहों का निरीक्षण करते हुए बताया कि गांधी नगर तिराहे तक सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। गड्ढों को भरा जा रहा है और सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के काम को प्राथमिकता दी जा रही है। डीएम ने कहा कि दीपावली से पहले सभी प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त बनाना और अतिक्रमण हटाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।