खबर दृष्टिकोण
रामेंद्र सिंह चौहान
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरजराजा की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक को जनपद में सख्ती से प्रतिबन्ध को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कड़े निर्देश दिए। जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए तीन चरणों में विशेष अभियान चलाया जायेगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए निकाय क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे व अपर पुलिस अधीक्षक, शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी उरई को नोडल अधिकारी नामित किया गया। प्रथम चरण में सबसे पहले कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस विभाग व समस्त कार्यालयों में अभियान चलाया जायेगा साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न हो इसके लिए अधिकारी स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक का किसी भी तरह से प्रयोग न हो सके इसके लिये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित अभियान चलाकर प्रतिबन्धित प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों के क्षेत्र में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि अभियान के साथ-साथ अधिकारी व वालिंटियर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबन्धित प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाये जिसमें वार्ड टू वार्ड प्रतिबन्धित प्लस्टिक को लेकर जनसामान्य को शपथ दिलाकर जागरूक करें, साथ ही आम जनमानस को खरीददारी के लिए कैरीबेग व थैला ले जाने हेतु प्रेरित करें। उन्होने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है सबसे ज्यादा प्रतिबन्धित प्लास्टिक का उपयोग सब्जी मण्डियों में हो रहा है जिसकों लेकर उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सब्जी मण्डियों का सर्वे कर प्रतिबन्धित प्लास्टिक की खपत का आंकलन करें व इन सब्जी मण्डियों में आवश्यकता अनुसार कैरीबेग, थैला आदि की व्यवस्था करें इसके लिए वह इन सब्जी मण्डियों में जगह को चिन्हित कर स्वयं सहायता समूह के थैला बिक्री स्टालों को लगवानें की व्यवस्था करें जिससे कि लोगो को आसानी से मण्डियों में सस्ते दर पर कैरीबेग, थैला मिल सके जिससे कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक की रोकथाम भी होगी व समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिल सके। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि निजी व सरकारी अस्पतालों व मेडिकलों पर दवाईयों के लिये कैरीबेग का प्रयोग करें। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी व्यापारियों से समन्वय स्थापित करते हुये प्रतिबन्धित प्लास्टिक के क्रय बिक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बैठक की जाये जिससे जनपद को प्रतिबन्धित प्लास्टिक से निजात मिल सके। उन्होने उपायुक्त उद्योग, परियोजना अधिकारी नेडा, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 व समाजसेवी इस अभियान को सफल बनाने के लिये आम जनमानस को कैरीबेग, थैला ले जाने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, प्रभारी परियोजना अधिकारी हेमन्त पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।