खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के हरौनी निवासी नूर मोहम्मद ने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन की फर्जी वरासत करने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत शनिवार को तहसील दिवस में की। नूर मोहम्मद के मुताबिक उसकी भूमि खसरा संख्या 178 और 439 क्षेत्रफल क्रमशः 0.0250 हेक्टेयर वह 0.4430 हेक्टेयर हरौनी में स्थित है और वह उसका मलिक होने के साथ ही उस पर काबिज भी है। नूर मोहम्मद का कहना है कि उक्त भूमि को हड़पने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने कूटरचित व फर्जी प्रपत्रों के जरिए राजस्व कर्मचारी व अधिकारियों से मिलकर अपने नाम वरासत करा ली है। फिलहाल नूर मोहम्मद की शिकायत पर तहसील दिवस प्रभारी ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है।