(बड़े भाई ने रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये दी तहरीर)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में बुद्ववार को खेत में बनी झोपड़ी के छप्पर में लगी बल्ली में रस्सी के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में युवक उपेन्द्र निर्मल(25वर्ष)का शव लटकता मिला।सूचना के बाद भाई सजंय समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।ग्रामीणो से सूचना के बाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य, एसएसआई बेचू सिहं समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। परिजनो ने युवक की हत्या किये जाने की बात कहते हुये पुलिस से डाॅग स्क्वायर्ड बुलाये जाने की मांग की लेकिन उसने अनसुना कर दिया।बड़े भाई संजय ने बताया मौके की स्थितिया व परिस्थितियों भाई उपेन्द्र की हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रही है,क्यो की भाई का शव जमीन से चार फुट ऊंची बल्ली में रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था,जब की भाई की लम्बाई साढे पांच फुट थी.शव घुटनो के बल जमीन पर बैठी स्थिति में मिला था।बड़े भाई संजय ने पूर्व में लिखाये गये एससी/एसटी के मुकदमें की रंजिश में पूर्व प्रधान राजकपूर साहू व उनके भाई अरून साहू,समेत गनेश यादव व उनके बेटो पर भाई उपेन्द्र की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी है, बड़े भाई ने कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है,पीएम में युवक की मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।