Breaking News

खेलो भारत युवा पखवाड़ा के निमित्त स्वामी विवेकानन्द बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सीतापुर नगर इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन नगर के तरणताल स्टेडियम में किया गया । टूर्नामेंट का आयोजन 20 – 21 जनवरी को किया गया । टूर्नामेंट के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र , वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राहुल मिश्रा रहे । मुख्य अथितियो द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल , ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । टूर्नामेंट विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला , जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई , सह संयोजक दिव्यांशी बंगाली , प्रांत कार्यकारणी साक्षी शुक्ला , पवन तिवारी जी की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अलखकांत श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि ने विजयी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं कहा युवा ही देश का सच्चा सिपाही है। युवाओं की रुचि खेलो में बनी रहे इसलिए समय समय पर ऐसे उत्साहवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए और युवाओं का भी ये दायित्व है कि वो भी इस प्रकार आयोजित कार्यक्रमों में अपनी ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करे । विशिष्ट अतिथियों ने भी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजयी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम संयोजक नगर सह मंत्री अनुराग मिश्र एवं सह संयोजक ऋषभ गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट के सभी विजेता खिलाड़ियों को नगर सह मंत्री हर्षित पांडेय ने उज्ज्वल भविष्य को बधाई दी एवं उत्साहवर्धन किया । टूर्नामेंट कार्यक्रम में प्रबल बाजपई , सह मंत्री सत्यम वर्मा , शिवा पांडेय , आंदोलन प्रमुख आदित्य कुमार , एस एफ डी प्रमुख पुनीत कुमार , हर्षित अवस्थी , मानस त्रिपाठी , नारायण , कार्तिक आदि कार्यकर्ताओं , प्रतिभागियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!