खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन गेट पर पीजीआई व्यापार मंडल की ओर से 17 वां विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन बीते शनिवार को किया गया । मुंबई सेआई बॉलीवुड मशहूर गायिका हेमा सरदेसाई के भक्ति गीतों पर भक्त जमकर झूमे । उन्होनें अपने फिल्मों के दर्जनों गानों से पंडाल मे मौजूद हजारो लोगो का दिल जीत लिया ।कार्यक्रम के आयोजक दुर्गेश सिंह “दीपू” और उनकी पत्नी अपर्णा ने मुख्य गायिका और मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मनमोहक झांकियों ने वहां उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। दिल्ली से आये झांकी के कलाकारों ने शिव-पार्वती विवाह, कृष्ण-राधा की माखन चोरी, भस्म आरती, महिषासुर मर्दन और सुदामा चरित्र की मनमोहक झांकियां व नृत्य से सारी रात समां बांधे रखा। इसके बाद गायक जूनियर शब्बीर कुमार,जया शुक्ला ने अपनी मधुर आवाज से सुंदर सुंदर भजन गाकर प्रस्तुति दी । जागरण का संचालन एंकर हरप्रीत कौर ने किया। इस दौरान आशीष शुक्ला,दिलीप मिश्रा,सत्येंद्र मिश्रा (डब्बु),सावित्री सिंह,आशीष शुक्ला, सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, शिवा मिश्रा,अप्पू पांडे,राजा,विकास सिंह,पुष्पराज सिंह,मुरारी सिंह,सुमित उर्फ शनी,सोनू दीक्षित,फूलचंद,संजीव मिश्रा, समेत जागरण समिति के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहें।