खबर दृष्टिकोण।
संवाददाता मोहनलालगंज।
*मोहनलालगंज,लखनऊ* मोहनलालगंज पुलिस ने 2 वर्षों से फरार चल रहे इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि अभियुक्त नरेश सोनी पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम चितौली थाना सजेती जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त शातिर चोरों का गैंग लीडर भी है जोकि ट्रांसफार्मर कॉपर वायर संगठित गिरोह के साथ चोरी करता था अभियुक्त के विरुद्ध लखनऊ एवं कानपुर के विभिन्न थानों में चोरी संबंधित मुकदमा पंजीकृत हैं अभियुक्त की अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाए जाने हेतु उसके गिरोह के विरुद्ध मोहनलालगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी अभियुक्त तब से लगातार फरार चल रहा था आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जुनाब गंज तिराहे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे उप निरीक्षक पटेल सिंह राठी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल तौफीक चिश्ती मौजूद रहे अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है।
