ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के छतौनी गांव में शनिवार को पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
नगराम के छतौनी गांव की रहने वाली सुनीता (28वर्ष) के पति सुनील मजदूरी करने चले गए थे। शनिवार दोपहर सुनीता ने फर्राटा पंखा लगाकर सरसों बनाने का काम शुरू किया। इस दौरान पंखे को इधर-उधर करने के दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गयी ओर तड़पने लगी .मां को तड़पता हुआ देख मासूम बेटी अनमोल बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गयी ओर मां-बेटी तड़पने लगी. इस बीच घर के अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसियो ने किसी तरह से बिजली को काटा और मां-बेटी को मरणासन्न हालत में निगोहा के एक निजी हास्पिटल इलाज के लिये लेकर पहुँचे। जहां दोनो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने सीएचसी रेफर कर दिया।परिजन दोनो को मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद कोहराम मच गया।मृतका के तीन बेटियां व एक बेटा है।
