परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा काटा हंगामा,
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गोकुल स्टेट में एक नवनिर्मित मकान में राजमिस्त्री मजदूर साथियों संग रह रहा था | शुक्रवार तडके करंट की चपेट में आ गया और फर्स पर गिरकर अचेत हो गया। जिसे उसके साथी मजदूरों ने देख ठेकेदार को जानकारी दे आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पुलिस को जानकारी दे दी। वही बेटे की मृत्यु की जानकारी होने पर लोकबन्धु अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा हंगामा काटना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप में भदेसवा मोहनलालगंज लखनऊ के रहने वाले 28 वर्षिय मृतक दिलीप पुत्र राम गुलाम के परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में माँ मायावती छः बहाने एवं एक भाई है | मृतक पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था। वह पिछले करीब चार वर्ष से औराइया कानपुर नगर वर्तमान पता विष्णु लोक निवासी ठेकेदार करन सिंह के साथ सात सौ रुपये प्रतिदिन पर काम करता था | वर्तमान में वह कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित गोकुल स्टेट में एक नवनिर्मित मकान में अपने मजदूर साथियों संग रहकर काम कर रहा था। वही मृतक के साथ काम कर रहे फुरकान, मुकेश, कुलदीप ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 6 बजे सो कर उठे तो मृतक दिलीप करंट लगने से गंभीर हालत में फर्स पर पडा हुआ था। जिसे देख वो लोग ठेकेदार को सूचना दे इलाज के लिए लोकबन्धु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है |
राजमिस्त्री की मौत पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने काटा हंगामा ठेकेदार पर लगाया आरोप |
मृतक राजमिस्त्री दिलीप की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव रख हंगामा करना शुरू कर दिया | मृतक की माँ मायावती ने ठेकदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार ने उसके बेटे का 75 हजार रूपये पूर्व से बकाया कर रखा और चार माह से उसके काम का पैसा भी नहीं दिया पैसा मांगने पर कभी दस हजार तो कभी बीस हजार रूपये दे देता था और निरंतर काम कराता रहता था ठेकेदार की लापरवाही की वजह से उसका बेटा करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई | हंगामे की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम विधिक कार्यवाई किया जायेगा |



