मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील अफसरो समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनहित से जुड़ी किसानो की कई दर्जन शिकायतो का निस्तारण ना होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष हरिशचन्द्र वर्मा व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने पूरे क्षेत्र में पैदल जूलूस निकालकर नारेबाजी करते हुये तहसील अफसरो की खराब कार्यप्रणाली का जमकर विरोध जताया।इस दौरान भाकियू का जूलूस मोहनलालगंज तहसील गेट पर पहुंचा,जहां भाकियू के नेताओ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापित ज्ञापन तहसीलदार आनन्द तिवारी को राजस्व,खाद्य एवं रसद,नहर विभाग ,लोक निर्माण विभाग से जुड़ी समस्याओ का ज्ञापन सौपते हुये 15 दिनो में निस्तारण ना होने पर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि आयोजित तहसील समाधान दिवस मे किसान अपनी समस्याओ की शिकायत करते है लेकिन कार्रवाई के बजाय आश्वासन ही मिलता है, तहसील मे धारा 24 के वाद वर्षो से लंबित पडे है जिससे किसानो को परेशानी झेलनी पड रही है, कर्मचारियो की लापरवाही से सैकडो किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नही मिल पा रही है, खाद्य एवं रसद विभाग के किसान चक्कर लगाते रहते है लेकिन सप्लाई निरिक्षक के द्वारा किसानो की नही सुनी जाती है जिससे पात्र लोगो को राशन नही मिल पा रहा है, इलाको मे नहरो की सफाई मे बडे पैमाने पर भष्टाचार किया गया है नहरे केवल कागज पर ही साफ दिखाई गई है ।
