Breaking News

बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समूचे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस दौरान दोनों महान विभूतियों के आदर्श एवं विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया गया । विकास खण्ड मिश्रित में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह द्वारा नियत समय पर ध्वजारोंहण करके दोनो महान विभूतियों को नमन किया गया । उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने अपने कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन करके सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । आयोजित गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए सभी लोगों को राष्ट्र पिता महत्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया । तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर दोनो विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । तहसील के सभागार में गोष्ठी का आयोजन करके उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया । कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव व्दारा ध्वजारोहण कर दोनों महान विभूतियों को नमन किया गया । विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में उपखंड अधिकारी शैलेंद्र पांडेय व्दारा नियत समय पर ध्वजारोहण कर दोनो महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया । इस तरह समूचे तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों और संस्थानों में राष्ट्र पिता महत्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई गई ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!