ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव
संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। मैम ग्रुप फॉउंडेशन की तरफ से लखनऊ में आयोजित ‘मैम फेस्ट’ में जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा, औरास के शिक्षक डा. प्रदीप कुमार वर्मा को यू पी एचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मशहूर फिल्म अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी ने दरोगा अनूप मिश्र को पर्यावरण संरक्षण व शिक्षक प्रदीप वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये यह सम्मान प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित प्रतिष्ठित होटल में मैम फेस्टिव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यावरण, शिक्षा और कला के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले देश प्रदेश के समाज सेवियों और विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अनिल रस्तोगी और मैम ग्रुप की सीईओ फाउंडर जाह्नवी मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ट्री मैन एंड ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी , उन्नाव के सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शैक्षणिक क्षेत्र में यूपीएस रामपुर गढ़ौवा के शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश अचीवमेंट 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया। जाह्नवी ने कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और कला के क्षेत्र में विभिन्न प्रतिभाओं को बढ़ावा देना बताया। कार्यक्रम में मिस यूपी फलक नाज भी ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश मुहिम से जुड़ी। अनूप मिश्र अपूर्व और प्रदीप वर्मा ने सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए, ‘ प्रत्येक व्यक्ति का हो अपना एक पौधा’ का संदेश दिया।
सम्मान समारोह में फलक नाज़ को मिस यूपी और हिमांशी द्विवेदी को मिस लखनऊ के सम्मान से नवाजा गया। ‘मैम ग्रुप फाउंडेशन’ की जान्हवी मिश्रा ने कार्यक्रम में सभी वालन्टीयर्स को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में फिल्मी कलाकारों, मॉडल्स सहित तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।