खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर स्याना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी ले जा रहे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। देर रात बुगरासी रोड स्थित गांव हाजीपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया। कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर बोरों में भर कर ले जाई जा रही 1लाख रुपए से अधिक की आतिशबाजी बरामद हुई। पुलिस में मौके से आतिशबाजी ले जा रहे दोनों अभयुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
स्याना कोतवाली को मिली वहान चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता
स्याना कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से आतिशबाजी जाने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों के पास से एक कार व बोरों में बन्द 1 लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। बिना लाइसेंस के आदेश बड़ी खरीद- फरोख्त करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।