खबर दृष्टिकोण
——————–
पचोर (हरीश भारतीय)। भाजपा द्वारा रथ पर निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को तलेन से प्रारंभ होकर लाटाहेडी, टिकोद करौंदी जोड़ आसारेटा पंवार होती दोपहर 1:00 बजे पड़ाना पहुंची इस दौरान रथ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया यात्रा के प्रदेश प्रभारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर सांसद रोडमल नागर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार जगह जगह जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे वहीं पड़ाना में तलेन रोड चौराहे पर पहुंचने के दौरान रथ में से ही सवार होकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आक्रामक भाषण में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 महीने की सरकार ने वल्लभ भवन में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर कामों की बोली लगवा दी थी राजनीति मेरा पैसा नहीं है गांव का विकास और प्रगति के साथ जनता की सेवा मेरा उद्देश्य है जिस कांग्रेस ने सम्बल योजना और कन्यादान योजना बंद कर दी वह प्रदेश में अगर लौटी तो लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देगी जन आशीर्वाद यात्रा – भाजपा की यात्रा नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के जन – जन की यात्रा है और भाजपा सरकार ‘कमल की कमाल की सरकार है उन्होंने कहा की “भाजपा की सरकार ने अपनी सोच और परिश्रम से मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनाया था, पर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने इसे फिर से विकास की पटरी से गिरा दिया। बड़े भाई – छोटे भाई की जोड़ी ने सारी योजनाएं बंद कर दी, चाहे वो सम्बल योजना हो, चाहे वो कन्यादान योजना हो। वहीँ भाजपा सरकार ने कन्या और महिला विकास के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना की शुरुआत की उन्होंने जनता को भावुक कर दिया और कहा की, “2001 की मुश्किल घड़ी में जब सिंधिया परिवार ने अपने दो – दो मुखियाओ को खोया तो आप सब मेरे साथ थे, आपके साथ और समर्थन ने ही मुझे आपके परिवार का हिस्सा बना दिया, जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।” आगे उन्होंने कहा की, “आप मेरे हो – और मैं आपका” जिसपे जनता ने उत्साहित होकर सहमति दिखाई, इस पर उन्होंने कहा की “इतनी तेज हाँ बोलो कि कांग्रेस में सो रहे कुंभकरण को भी सुनाई दे जाए जनता में उनके प्रति स्नेह और जूनून इतना था की वह भाषण के बजाए वह उनसे बात चीत करने लगे। जब उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहने के लिए ‘मोदी – मोदी’ का नारा लगाया तो पूरी भीड़ उनके साथ ‘मोदी मोदी’ कहने में शामिल हो गयी
भाषण के अंत में उन्होंने ‘कमल की कमाल की सरकार’ का विवरण करते हुए – कांग्रेस पर के बाद एक वादे पर हमला किया और बोला की कांग्रेस ‘वादाखिलाफी में विश्वास रखती है.एक तरफ आपके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार है एक तरफ आपके पास तलवार और ढाल है तो दूसरी तरफ श्रीमान बंटाधार हैं एक तरफ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार है तो दूसरी तरफ झूठ, फूट और लूट की सरकार है जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तलेन रोड चौराहा पर तथा गांधी चौक बस स्टैंड पर छोटी-छोटी कन्याओं के द्वारा कलश के साथ जन आशीर्वाद यात्रा की आरती की गई एवं नवयुवक मित्र मंडल के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही रास्ते में पढ़ने वाले सभी गांव सहित मऊ में भी सभा को संबोधित किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया दौरान इस दौरान जिला यात्रा प्रभारी निर्मल जैन तहसील प्रभारी रघुराज राणा पूर्व विधायक गौतम टेटवाल शाहिद जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।