Breaking News

ग्राम पंचायत अटवा में अपात्रों को दिए सरकारी आवास । जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । प्रदेश की योगी सरकार जहां जीरो टार्लेंस पर कार्य कर रही है । वहीं विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है । विकासखंड मिश्रित में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की इच्छा पूर्ती के चलते योगी सरकार के फरमान का कोई असर दिखाई नही दे रहा है । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा में तैनात पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की इच्छा पूर्ती के चलते 70 प्रतिशत प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास ऐसे अपात्रों को दिए गए है । जिनके पास दो मंजिला मकान पहले से बने हुए है । तथा लाखों रुपयों की दुकाने अटवा बाजार में संचालित कर रहे है । ग्राम अटवा निवासी आत्मा पुत्र कल्लू का दो मंजिला मकान अटवा बाजार में चौराहे पर पहले से बना हुआ है । ग्राम प्रधान द्वारा इनको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्रदान किया गया है । इनकी पहली किस्त 40 हजार व दूसरी किस्त 70 हजार निकल चुकी है । तीसरी किस्त 10 हजार की मिलना शेष रह गई है । परन्तु सरकारी आवास कहीं भी निर्मित नही है । आशिया पत्नी अकील का भी अटवा बाजार में पहले से पक्का मकान बना हुआ है । आवास का पूरा भुगतान हो चुका है । सरकारी आवास कही भी निर्मित नही है । जाहिन पुत्र जालिम का भी अटवा बाजार में पहले से दो मंजिला मकान बना हुआ है । इसी मकान में जूता चप्पल की लाखों रुपयों से दुकान भी संचालित हो रही है । आवास का पूरा भुगतान हो चुका है । परन्तु मौके पर कहीं भी निर्मित नही है । गांव अटवा में मक्का पुत्र मुन्ने व फारूक पुत्र आविद हुसैन के पक्के मकान पहले से बने हुए है । इनको भी सरकारी आवास प्रदान किए गए है । भुगतान पूरा हो चुका है । परन्तु मौके कोई सरकारी आवास निर्मित नही है । इस तरह ग्राम पंचायत अटवा में ग्राम प्रधान ने सुविधा शुल्क लेकर लग भग 70 प्रतिशत अपात्रों को प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास प्रदान किए है । जब कि पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित चल रहे हैं । यहां के पात्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए स्थलीय जांच कराकर प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!