लखनऊ, । ट्रैफिक दारोगा मुरारी लाल यादव को बोलेरो को बोनट पर टांगकर भागने वाले चालक को इंदिरानगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित अभिषेक वर्मा उर्फ अंशु वर्मा फरीदीनगर चांदन का निवासी है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर रामफल प्रजापति ने बताया कि आरोपित चालक को अरविंदो चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक वर्मा वर्कशाप चलाता है। उसके वर्कशाप पर हरिहर नगर निवासी राना अमर सिंह की बोलेरो कार सर्विसिंग के लिए गई थी। सर्विसिंग के बाद अभिषेक बोलेरो लेकर अपने किसी मित्र को छोडऩे जा रहा था। उसी समय घटना हुई थी।इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैफिक दारोगा मुरारी लाल यादव के मुताबिक बीते 14 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह मुंशी पुलिया चौराहे के पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच एक बाइक सवार युवक ने उन्हें सूचना दी कि एक बोलेरो चालक खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा है। सूचना मिलते ही दारोगा उस दिशा में बढ़े जिधर से बोलेरो आ रही थी। दारोगा ने सिद्दीकी प्लाजा के पास बोलेरो रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने बीच सड़क पर ही गाड़ी रोक दी। दारोगा गाड़ी के पास सटकर खड़े हो गए। इसी दौरान चालक ने एकाएक गाड़ी बढ़ा दी। यह देख दारोगा बोनट पर लटक गए। इसके बाद वह करीब 200 मीटर तक वाहन को तेज रफ्तार में लेकर गया। मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार धीमी होते ही दारोगा उछलकर नीचे गिर गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दारोगा की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।