खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित कैब-वे रोड से रेलवे पुल के पास से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्त में आए शातिर के पास से तलाशी के दौरान एक 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बाइक व पांच हजार नगदी रुपये बरामद हुआ है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिर ने अपना परिचय मो अनीश पुत्र मो रईश मोहल्ला बजारबाग शाही बड़ी मस्जिद थाना सहादतगंज लखनऊ वर्तमान पता मल्लू की गढ़हिया थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ निवासी के रूप में दिया है | गिरफ्त में आया शातिर पेशेवर अपराधी है और लखनऊ के विभिन्न थानो में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चूका है | शातिर के खिलाफ बरामदगी आधार पर लूट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
