ख़बर दृष्टिकोण
जीवन यादव जालौन
*कोंच(जालौन)* नगर के मोहल्ला गोखले नगर निवासी स्वर्गीय मती मिथिला देवी की पुन्य त्रयोदशी पर पुत्र अशोक कुमार खरे व अरुण कुमार खरे अपने परिवार सहित जाकर दरिद्र नारायण सेवा आश्रम में सर्व प्रथम गरीब वृद्ध बुजुर्गों को भोजन खिलाकर एवं फल वितरण कर माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की नगर के समाजसेवियों द्वारा भी चल रहे पितृपक्ष में प्रति दिन पूर्वजों को याद कर उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए आश्रम में भोजन मिष्ठान फल खिलाकर पुनीत कार्य मैं अपना योगदान कर रहे हैं इस अवसर पर केएल यादव बाबूजी प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह राजीव अग्रवाल केशव बबेले द्वारा सभी का हृदय से धन्यवाद दिया जो इस महान कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं राजीव अग्रबाल ने कहा गरीबों को भोजन कराना यह सबसे पुनीत कार्य है
