ख़बर दृष्टिकोड़ संवादाता धीरज द्विवेदी
लखनऊ:राजाजीपुरम के पालतिराहा के पास रहने वाले टेंट व्यापारी रेहान के मकान में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमे घर गृहस्थी का लाखों का सामान जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने आग बुझाई। रेहान के मुताबिक शुक्रवार को वह परिवार के साथ कानपुर एक शादी में गए थे। शनिवार को भोर वह घर लौटे और सो गए। भूतल पर वह, उनके बहनोई और दो बहनें सो रही थी। उनके बड़े भाई असलम व उनकी पत्नी ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह करीब 8 बजे अचानक मकान के ऊपरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें निकलती देख कर पड़ोसियों ने रेहान और उनके परिवार को जगाया और फायर ब्रिगेड सूचना दी फायर ब्रिगेड कि दो गाड़ियों ने काफ़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।रेहान ने बताया कि घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित घर से बाहर आ गए थे मकान में रखा गृहस्थी व
लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
