ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है हाल ही में हुए चुनाव परिणाम आने के बाद संसदीय सीट से चुनाव जीते सपा,कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी आर.के.चौधरी पर तलवार लटक रही है मामला हाईकोर्ट के गलियारों तक पहुंच चुका है हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने उन्हें नोटिस जारी किया है।चौधरी पर आरोप है कि चुनाव के दौरान पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक (पीडीए) का भड़काते हुए चुनावों में दुष्प्रचार करते हुए भ्रम फैलाया गया।
न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ ने मंगलवार को याचिका कर्ता ज्ञानी द्वारा दायर चुनाव याचिका में याची अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की दलील के बाद सुनवाई करते हुए दिया कि चुनाव के दौरान पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं को गुमराह करते हुए लोगो में भ्रम पैदा कर चुनाव जीता है जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है जिससे चुनाव कथित भ्रष्टाचरण से प्रभावित हुआ।वही चुनाव की अधिसूचना के दौरान बीते 12 मई को मोहनलालगंज में हुई रैली में चौधरी ने जाति समुदाय और धर्म के नाम पर वोट मांगे है। पीडीए को सोशल मीडिया पर भी दिखाया गया है इन हालातो में चौधरी का चुनाव रद्द किए जाने योग्य है।पूरे मामले में अगली सुनवाई नियत तिथि 19 नवंबर को लगी है।
