खबर दृष्टिकोण लखनऊ
आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता
माल/मलिहाबाद समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियो की समस्या का समाधान करने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती के नेतृत्व में एक दिवसीय कैंप लगाकर विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन आदि रुकी हुई व नई पेंशन, आधार लिंक न होने से किसान सम्मान निधि आदि सरकारी रुका हुआ पैसा नए खाता डाक बैंक में खोलकर पुनः प्रारंभ कराने हेतु और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा डाक विभाग मॉल द्वारा विशाल कैंप दिनांक 24 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य कार्यालय निकट प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता सालेहनगर माल लखनऊ पर आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के अनेकों लोग अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए उपस्थित हुए। सम्मानपूर्वक सभी की समस्या का समाधान किया गया। जिसमे 160 नए आधार कार्ड बनाए गए, 50 आधार कार्डो पर मोबाइल नंबर लगाया गया, 100 नए खाते खोले गए तथा अन्य समस्याओं का निपटारा किया गया। जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती तथा रामचरन भास्कर जी के नेतृत्व में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के सहायक शाखा प्रबंधक जी पी ओ लखनऊ के अमान जावेद ने करचारियों में जोश भरा, लोगों का उत्साह बढ़ाया और सरल शब्दों में लोगो को सरकारी लाभ के बारे में जानकारी दी , शाखा डाक पाल माल के सौरभ गुप्ता उर्फ कल्लू, बैंक मित्र शाखा लखनऊजी पी ओ के चंद्रमोहन, शाखा डाक पाल माल के रामनरेश गुप्ता जी के द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया। कैम्प की आयोजक जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर तथा उनकी टीम के रामबरन भास्कर अनीश ऊर्फ गोलू, गंगाराम रावत, नरेंद्र रावत, शिवपाल रावत, रामकिशोर रावत मनोज सिंह जिन्दना आदि लोग उपस्थित रहे।