Breaking News

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की कांस्य मूर्ति का किया अनावरण, जिला प्रशासन की तैयारी देख गदगद हुए मुख्यमंत्री

 

 

 _विकास के मुद्दे पर बोले सीएम, राजनीतिक बयान देने से करते रहे किनारा_ 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता

बाराबंकी। जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय उद्यान पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की आदमकद कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, इसके बाद जनपद के जीआईसी मैदान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के मंच पर आते ही पूरा पंडाल जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। सीएम योगी ने भी मंच से जनता की भावना को टटोलते हुए मंच से जनपद के विकास के बात की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जनपद को स्टेट कैपिटल रीजन में शामिल होने की बात पर कहा कि अब राजधानी के बराबर विकास बाराबंकी में भी होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के सुप्रसिद्ध महादेवा धाम को काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हॉकी के उम्दा खिलाड़ियों में से एक, भारत को वैश्विक पटल पर नाम दिलाने वाले बाबू केडी सिंह की पुरानी कोठी को स्मारक बनाने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन की तैयारियों की जमकर प्रशंसा की, पंडाल को तिरंगा रंग में सजाया गया था। जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की को पढ़ने के बाद उनके मन में मूर्ति स्थापना का विचार आया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को उनके विचारों के बारे में जानने का मौका मिले, एमएलसी अंगद सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के प्रति अभिनंदन व्यक्त किया वही जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।

About Author@kd

Check Also

निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर लगाएं प्रतिमाह डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी: जिलाधिकारी

  खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल श्रीवास्तव   बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!