रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- शनिवार को थाना समाधान दिवस में एडीएम व एडिशनल एसपी ने समय से पहुंच कर पीड़ित फरियादियों के सिकायती पत्रों को गम्भीरता पूर्वक सुना और मदद का भरोषा दिलाते हुए सम्बन्धित मातहतों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
प्राप्त विवरण के अनुसार एडीएम नरेंद्र सिंह व एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह सबसे पहले कोतवाली पुरवा पहुंचे और मामलों को सुना। पुरवा में 19 मामले राजस्व एवं एक पुलिस विभाग से आया जिसमें फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। कुछ समय बाद एडीएम नरेंद्र सिंह व एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह मौरावां थाना पहुंचे। मौरावां में थाना प्रभारी अमरनाथ सिंह ने बताया कि कुल 52 मामले आए हैं जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने सभी थानों के मामलों की विवेचना की समीक्षा की। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि थाना व तहसील समाधान के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।