Breaking News

मजिस्ट्रेट ने ग्राम काशीपुरा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का औचक भ्रमण किया

 

रजत तिवारी

 

 

महोबा – पर्यटन की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम काशीपुरा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का औचक भ्रमण किया।इस दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाए जाने को लेकर डीएम ने ग्रामवासियों के साथ स्वयं झाड़ू लगाकर परिसर को साफ किया तथा सभी ग्रामवासियों से आह्वान किया कि प्रत्येक सप्ताह यहां की सफाई स्वयं करें।उन्होंने संदेश दिया कि यह मंदिर हम सबका है और इसे सुंदर और स्वच्छ बनाने का दायित्व भी हमारा है।ग्राम भ्रमण के समय उन्होंने गांव में विकास कार्यों का भी जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनीं।गांव में गंदगी तथा जलनिकास की व्यवस्था अच्छी न पाए जाने को लेकर नाराजगी जतायी और डीपीआरओ को सख्त निर्देश दिए कि गांव की साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए।इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन हर घर नल योजना का भी अवलोकन किया।इस कार्य में निर्माणाधीन एजेंसी द्वारा गाँव की सी सी खोदकर पाइपलाइन डालने के उपरांत सी सी को सही नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की।इसको लेकर उन्होंने इस परियोजना के नोडल एडीएम नमामि गंगे को सख्त निर्देश दिए कि कंपनी को नोटिस देकर तुरंत सीसी सही करवाई जाए।साथ ही यह भी कहा कि जनपद के किसी भी गांव में ऐसा प्रकरण देखने को न मिले, अन्यथा आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!