Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव

संवाददाता अजीत कुमार यादव।

उन्नाव सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी गौरांग राठी ने फरियादियों की शिकायतें सुन गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया वहीं लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों को भी सजग रहने का अल्टीमेटम दिया इस दौरान सभागार में जिलाधिकारी के साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी फरियादियों की समस्याएं सुन उन्हें न्याय दिलाने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक तथा थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया.समाधान दिवस में कुल 161 फरियादियों ने पहुंच अधिकारियों से अपनी अपनी समस्याएं बयां की जिसमे से केवल 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका शनिवार को सफीपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया जिसमे एक सैकड़ा से अधिक संख्या में पहुंचे फरियादियो ने जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के समक्ष पहुंच अपनी अपनी समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की.इस दौरान सफीपुर तहसील क्षेत्र के गजा खेड़ा मजरा लहबरपुर निवासियों में इरफान,तकदीर,नूर आलम,नूर बानो ,इदरीश आदि ने जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर बताया कि गांव स्थित भूमि जिसकी गाटा संख्या 178 क में पुराना कब्रिस्तान बना हुआ है जिसपर गांव के ही महेंद्र सिंह द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है,काली मिट्टी के राजीव पुरम निवासी सर्वेश पुत्र गोकरन ने बताया कि उसे दोनो आंखों से दिखाई नहीं पड़ता है और पत्नी के नाम घरेलू विद्युत कनेक्शन है जिसमे विद्युत बिल अधिक आता है परंतु कई बार इस संबंध में शिकायत की लेकिन अभी तक न तो बिल का संशोधन हुआ और न ही किसी अधिकारी ने मीटर ही देखा जिससे विद्युत बिल अधिक आने से वह परेशान होकर इधर उधर भटक रहा है. बृजपालपुर गांव निवासी किसान अजीत सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के पास से निकले गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में उसने ठेकेदार तेजबहादुर श्रीवास्तव और पड़ोसी गांव मवई बृह्मनान के शिवप्रकाश गौड़ को खेत की मिट्टी का 3 लाख 50 हजार रुपए में विक्रय किया था परंतु मिट्टी खोद ले जाने के बावजूद उक्त ठेकेदार तेजबहादुर और पड़ोसी गांव के शिवप्रकाश गौड़ द्वारा अभी तक पीड़ित किसान का भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर पीड़ित कई माह से उच्चाधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.पीड़ित किसान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर दो दिनों के अंतराल में ठेकेदार द्वारा भुगतान न करने पर सफीपुर प्रभारी निरीक्षक को उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है. नरहरपुर गांव निवासी विकास तिवारी ने नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक होरीलाल पर मकान दर्ज करने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. वहीं बांगरमऊ के कस्बा गंजमुरादाबाद निवासी अंजुम अली और जुबैर ने तहसील दिवस में पहुंच जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हो कस्बे के ही निवासी सगे भाई अयाजुद्दीन व अनवारुद्दीन समेत अरबाज और अदनान ने अरबाज इंटर प्राइजेज कंपनी में रुपए लगाकर मोटा मुनाफा दिलाए जाने के नाम पर पीड़ितों एवं उनके रिश्तेदारों से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगा शिकायती पत्र देकर रुपए दिलवाए जाने की मांग की है सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 27,विकास 18,समाज कल्याण 21,पुलिस 17,विद्युत 10,शिक्षा 2,चिकित्सा 4,पूर्ति 23 व अन्य 39 सहित कुल 161 शिकायती पत्र पहुंचे जिसमे से राजस्व के 2,समाज कल्याण 3 तथा अन्य 4 सहित कुल 9 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.जिलाधिकारी ने शिकायतों के समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया वहीं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी अल्टीमेटम दिया है.

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश,उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र,क्षेत्राधिकारी माया राय,अधिशाषी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शाह,खंड विकास अधिकारी श्वेता त्रिपाठी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे.

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!