ख़बर दृष्टिकोण
उरई। एसपी डॉ0 दुर्गेश कुमार जिले में पुलिसिंग को पहले से और बेहतर करने के साथ साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती भी कर रहे हैं। इसी के तहत एसपी ने एसओजी प्रभारी मोहित यादव के साथ टीम के तीन सिपाहियों आकाश जैन, रवि भदौरिया और आकाश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इन पर हुई कार्रवाई रामपुरा जुआ प्रकरण से जुड़ी होने की चर्चा है। पर एसपी ने इसे सिरे से नकार दिया है, और कार्रवाई की वजह के पीछे विभागीय लापरवाही बताई गई है। गौरतलब है कि रामपुरा जुआं प्रकरण को लेकर गुरुवार को ही एसपी ने थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल के साथ दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि एसओजी टीम पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते एसओजी प्रभारी और सिपाहियों पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है। इन पर कार्रवाई रामपुरा जुआं प्रकरण से अलग है।
