Breaking News

अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

 

 

*माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने अस्पताल को नोटिस चस्पा कर सीज करने के दिए आदेश*

*खबर दृष्टिकोण लखनऊ*

*आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता*

*लखनऊ-* अवैध निजी अस्पतालों के संचालन पर नकेल कसने की तैयारी विभाग ने किया है। बिना पंजीकरण लखनऊ में निजी अस्पताल चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी प्रभारियों के उनके क्षेत्र में संचालित होने वाले निजी अस्पतालों का रिकार्ड तलब किया है। पंजीकरण न मिलने पर अस्पतालों को बंद करने संग उसे सील कराया जाएगा।

    एक अनुमान के मुताबिक करीब सौ से अधिक क्लीनिक व अस्पताल का संचालन बिना पंजीकरण अफसरों की सह पर हो रहा है। इन पर नकेल कसने के लिए विभाग ने तैयारी किया है। बीते कुछ दिनों में करीब चार निजी अस्पताल बिना पंजीकरण संचालित होते मिले थे। इसमें बीकेटी, गोसाईगंज, दुबग्गा समेत अन्य जगह पर संचालित मिले थे। विभाग ने इन अस्पतालों को बंद करने की कार्रवाई किया था।

नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित अस्पतालों का रिकार्ड तलब किया गया है। बताया जिन अस्पताल-क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिलेगा उनके संचालन पर रोक लगाई जाएगी। मानक भी परखे जाएंगे। डिप्टी सीएमओ ने बताया निजी अस्पतालों में अब उनके मानक भी परखे जाएंगे। बिना विशेषज्ञ इमरजेंसी-आईसीयू का संचालन होता मिला तो उन अस्पतालों को नोटिस थमाने संग बंद कराने की संस्तुति होगी। आरोप है कई छोटे निजी अस्पतालों में आयुर्वेद-यूनानी डॉक्टर ही आईसीयू व इमरजेंसी का संचालन कर रहे हैं। जो नियमता गलत है।

*अधीक्षक संदीप सिंह ने सैदापुर में ओम साई हास्पिटल को नोटिस चस्पा कर सीज करने के दिए आदेश*

माल ब्लाक के सैदापुर चौराहा पर एक निजी अस्पताल जो काफी समय से बिना मानको के चल रहा था जहां कल एक बच्ची की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर पत्रकार निखिल विश्वकर्मा ने घटना स्थल की विडियो सोशल मिडिया व न्यूज ग्रुपों में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिस पर माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह टीम के साथ अस्पताल परिसर मे पहुंचे जहां मौके पर कोई डाक्टर स्टाफ नहीं मिला और ना ही अस्पताल संचालक मौजूद थे। अधीक्षक ने बताया वहां मौके पर दो ही लोग थे जो बारहवीं क्लास के स्टूडेंट थे अधीक्षक ने अस्पताल संचालक से फोन द्वारा वार्ता किया तो अस्पताल संचालक उनको भी धमकी देने लगा। अधीक्षक संदीप सिंह ने प्रभावी कार्यवाही कर अस्पताल में नोटिस चस्पा करके अस्पताल को सीज करने के आदेश दिए है।

  

 *अस्पताल संचालक उमेश ने पत्रकारों से बताया*

मानको की अगर बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी लोग क्लीनिक व अस्पताल चला रहे हैं किसी के भी पास आपको मानक नहीं मिलेगें वहां माल क्षेत्र में केवल हमारा ही इकलौता अस्पताल नहीं चल रहा था मैं खुद बीएएमएस,एमडी की डिग्री लिए हूं और भी डाक्टर एमबीबीएस हैं जो की आन काॅल बुलाते हैं और वह लोग आते हैं आप किसी भी क्लीनिक या अस्पताल में जाकर देख लीजिए कहां पर एमबीबीएस डॉक्टर बैठते हैं माल क्षेत्र में यह तो निखिल विश्वकर्मा नाम का लड़का लगातार हमसे पैसों की डिमांड कर रहा था जो हम नहीं पूरा कर पाए जिससे हमारे हॉस्पिटल की वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई क्योंकि आपको बता दें जब मरीज हमारे अस्पताल को आया था तो 20% चांस थे उसके बचने के जो कि हमने मरीज के परिजनों को बताया भी था लेकिन वह लोग नहीं माने और हमसे कहा जो भी हो सकता हैं आप इलाज करिए हमारा मरीज है हमारी जिम्मेदारी होगी। तब जाकर हमने इलाज शुरु किया था इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई थी।

*अवैध अस्पतालों पर लखनऊ में होगी कार्रवाई*

*• स्वास्थ्य विभाग अवैध अस्पतालों पर कसेगा नकेल.*

*• सभी सीएचसी प्रभारियों से मांगी गई सूची.*

*• बिना पंजीकरण संचालन होने वाले अस्पतालों पर शिकंजा कसेगा विभाग.*

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!