खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |पीजीआई क्षेत्र की ऋषि वशिष्ठ सहकारी आवास समित का चुनाव इस बार पूरी तरह से निर्विरोध रहा। जहां बीते मंगलवार को निर्विरोध प्रबंध कमेटी के 9 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ था वहीं शुक्रवार को निर्विरोध ही वी के मिश्रा सभापति और संजय तिवारी उर्फ बबलू तिवारी उप सभापति चुने गए।
ऋषि वशिष्ठ सहकारी आवास समित लिमिटेड के निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि बीते 17 सितंबर को समिति की प्रबंध कमेटी का चुनाव हुआ था जिसमें वी के मिश्रा, संजय तिवारी उर्फ बबलू, सतनाम, शन्नो दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, मधुबाला वर्मा, शिव ब्रंच दुबे, प्रेमवती शुक्ला और शर्मिला तिवारी निर्विरोध संचालक चुने गए थे। इन्ही संचालकों में एक सभापति और एक उप सभापति चुना जाना था। शुक्रवार को निर्विरोध ही वीके मिश्रा सभापति और संजय तिवारी उर्फ बबलू उप सभापति चुने गए।