Breaking News

अधिकाधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प- ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव 

हरियाली बढ़ाने के लिए लगाएं पौधे, उन्नाव की सेहत में सुधार का करें प्रयास

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव

संवाददाता अजीत कुमार सिंह।

जनपद के सभी विकासखंडों में पर्यावरण संरक्षण मुहिम में शिक्षकों ने जान डाल दी है। शिक्षकों और बच्चों ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करपर्यावरण संरक्षण का संदेश देने में जुटे हैं। जिसके अंतर्गत आज सभी विकासखंडों में पौधरोपण हुआ।

औरास के प्राथमिक विद्यालय करौंदी में संतोष शर्मा, विद्या सागर और मुब्बसिर हुसैन ने बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड बनाकर पौधरोपण करवाया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। वहीं करीमाबाद की प्रधान शिक्षिका आरती जायसवाल और तैमूर आलम ने बच्चों को पौधे रोपित करने की विधि समझाई।

असोहा के यूपीएस सहरावां में ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव की सफलता के लिए इंचार्ज शिक्षक अनिल कुमार और शैलेंद्र ने विद्यालय में सफाई का कार्य किया। सचिन मिश्रा और मयंका ने बच्चों के साथ मिलकर बेल और नीम का पेड़ लगाया। शिवा ,सत्यम ,हर्षित आदि बच्चों शिक्षकों के साथ मिलकर गांव में 101 पौधे रोपित करने का संकल्प किया।

बीघापुर के यूपीएस कंपोजिट बारा में शिक्षिका ने बच्चों के साथ मिलकर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। शिक्षिका ने अभिभावकों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तो वहीं पृथ्वीखेडा की इंचार्ज शिक्षिका रुचि ने विद्यालय में आज बरगद एवम नीम के पेड़ रोपित किए जिसमें अभिभावक और ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।

सफीपुर के प्राथमिक विद्यालय रायपुर मुड़हा के प्रधान शिक्षक संजीव संखवार ने ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव के अंतर्गत आज वृहद स्तर पर पौधे बाटकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता को संदेश दिया एवम खुले स्थान पर लगे पौधों को संरक्षित करने के लिए सक्षम लोगों से ट्री गार्ड लगाने की अपील की। प्राथमिक विद्यालय रूपपुर चंदेला की शिक्षिका अनीता चौधरी ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर ग्रीन ब्रिगेड बनाई।

बिछिया के प्राथमिक विद्यालय नेवरना द्वितीय में शिक्षक और बच्चो ने साथ विद्यालय को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। शिक्षक दीपक कुमार ने बच्चों को पौधो को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी देते हुए घर के आस पास पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने,” धरती का अब करो श्रृंगार,मिलकर पेड़ लगाओ दो-चार” का नारा दिया।

सुमेरपुर के यूपीएस सुमेरपुर कंपोजिट में शिक्षिका वंदना दीक्षित ने ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव अभियान के अंतर्गत टीम का निर्माण किया। प्रीसियस ब्रिगेड में राज ने अपनी टीम बनाई जिसमें आयुष पीयूष अनुराग गौरव ने 11नीम के पेड़ लगाए जेंटल ब्रिगेड में सचिन आदर्श शिवा आशीष प्रिंस और पीस में अंशिका, श्रुति कोमल प्रिंसी पल्लवी शामिल रहीं। वहीं यूपीएस अहिरौरा की प्रधान शिक्षिका नीलम कुशवाहा ने वृहद स्तर पर पौधरोपण कर बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड बनाई। ग्रीन ब्रिगेड में नितिन, आदित्य, आंचल, प्रियांशी, कुनाल, कृष्णा, शिवम, दीपांशी, सेजल, देवा, अंश, आकांक्षा, नेहा, सौरभ और सुभाष शामिल रहे।

गंजमुरादाबाद के कंपोजिट स्कूल भिखारीपुर पतसिया में ग्रीन एंड क्लीन मुहिम के तहत पर्यावरण संरक्षण की टीम बनाई गई। जिसमें बच्चे स्वयं नीम, आम ,जामुन के पौधे लेकर आए और संकल्प लिया कि वह पौधों की देखभाल करेंगे।

ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव के मुख्य संयोजक सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और सह संयोजक शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने शिक्षकों के साथ और सहयोग से हो रहे परिवर्तन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!